खेत के पास संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या का शक
परसवाड़ा के ग्राम कनई का मामला, जांच में जुटी पुलिस खेत के पास संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या का शक
डिजिटल डेस्क बालाघाट/परसवाड़ा। परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कनई व खर्रा के बीच खेत के पास शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त शव, ग्राम कनई निवासी लक्ष्मणलाल अजीत, उम्र-53 का बताया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे गांव के ही एक ग्रामीण द्वारा खेत के पास पेड़ के नीचे झाडिय़ों में शव देखा। ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल अन्य ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते उस स्थान पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने 100 डायल पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया गया। संदेहास्पद स्थिति में मिले शव की जांच के लिए बालाघाट से एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
शुक्रवार शाम से लापता था मृतक
मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक लक्ष्मणलाल को अंतिम बार शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे बस्ती में घूमते हुए देखा गया था। शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जानकारी अनुसार, मृतक अक्सर गांव या आसपास के गांवों में रहने वाले परिचितों या रिश्तेदारों के घर ठहर जाता था। यही सोचकर परिजनों ने उसकी तलाशी को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई व गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं कराई।
शरीर पर गंभीर चोट के निशान
मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। नाक के पास घाव है। साथ ही चेहरे पर चोट के निशान व पसलियां टूटी हुई है, जिससे जानकार मृतक की हत्या की संभावना जता रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इनका कहना है
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी। खेत के पास एक शव पाया गया, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। किसी व्यक्ति द्वारा घटना कारित कर शव यहां लाया गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
राजीव उइके, नगर निरीक्षक, परसवाड़ा