पैदल चल रहे व्यक्ति को क्रेन ने पीछे से मारी टक्कर, मौत
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा पैदल चल रहे व्यक्ति को क्रेन ने पीछे से मारी टक्कर, मौत
डिजिटल डस्क बालाघाट । नवेगांव थाना अंतर्गत ग्राम नैतरा में मंगलवार सुबह लिंगा-नैतरा मार्ग पर पैदल चल रहे व्यक्ति की क्रेन की ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि 43 वर्षीय शेरसिंह पिता कोंदू मड़ावी ग्राम नाहरवानी का निवासी था, जो नवेगांव की ओर पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आ रही क्रेन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शेरसिंह गंभीर से रूप से घायल हो गया और थोड़ी देर में उसने वहीं दम तोड़ दिया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर नवेगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने क्रेन और उसके चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्रेन कोसमी निवासी मलेवार की है, जिसे चालक मंगलवार सुबह नवेगांव की ओर वापस ला रहा था। इसी दौरान मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में क्रेन चालक ने राह चलते शेरसिंह को ठोकर मार दी। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक शेरसिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इस मार्ग पर यातायात बढऩे के साथ हादसों में भी इजाफा हुआ है। आए दिन यहां कोई न कोई सड़क हादसों की खबर आते रहती हैं।