कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में मिली देसी शराब
सिवनी कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में मिली देसी शराब
डिजिटल डेस्क, सिवनी। पंचायत चुनाव के चलते शराब गांव-गांव पहुंचने लगी है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बंडोल पुलिस ने बुधवार सुबह कांग्रेस नेता के फार्म हाऊस में मक्के के छिलके के ढेर में छिपाकर रखी गई देसी शराब बड़ी मात्रा में जब्त की। पुलिस ने फार्म हाऊस के चौकीदार को ही आरोपी बनाकर उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद राजनैतिक माहौल भी गरमा गया है। फार्म हाऊस कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संजय भारद्वाज का बताया जा रहा है।
ये है मामला
पुलिस को खबर मिली थी कि मारबोड़ी गांव के पास देसी शराब छिपाकर रखी गई है। तब पुलिस के साथ चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी भी पहुंच गए। मक्के के छिलके के ढेर को हटाया गया तो उसमें बोरिया में भरी देसी शराब की बोतलें मिली। उनकी गिनती की गइ तो ६१९ पाव देसी शराब मिली जिसकी कीमत करीब ३७ हजार रुपए है। पुलिस ने मौके से छिंदवाड़ा के चांद क्षेत्र निवासी चंचलेश पिता रामदयाल चंद्रवंशी पर मामला दर्ज कर लिया।
शराब गांव में पहुंचाने काम
ज्ञात हो कि चुनाव के चलते शराब की डिमांड भी बढ़ गई है। ऐसे में कुछ प्रत्याशी गांव गांव में शराब उपलब्ध कराने के लिए भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। फार्म हाऊस से भी जब्त की गई शराब को भी खपाने लाया गया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। और सभी के बयान ले रही है।