१५ हजार रुपये की देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त

बालाघाट १५ हजार रुपये की देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कटंगी वृत्त के अंतर्गत ग्राम अगासी एवं कोचेवाही में छापामार कार्रवाई कर १५ हजार ५०० रुपये की देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई है।  जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में अवैध शराब रखने व बेचने की मुखबिर की सूचना पर  कटंगी के ग्राम आगासी और कोचेवाही में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चंचल पटले, चैनसिंह पारधी, रमेश पटले एवं ओमलता बाई के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत ४ प्रकरण कायम किये गये हैं। इन प्रकरणों में ३३ लीटर देशी और विदेशी मदिरा तथा ११ लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा जब्त की गई है।

Tags:    

Similar News