हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय देवास में प्रात: 8 बजे से होगी शुरू

हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर को मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय देवास में प्रात: 8 बजे से होगी शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवंबर 2020 को प्रात: 08.00 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय देवास में होगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके पश्चात ईवीएम मशीनों से गिनती शुरू होगी। हाटपीपल्या विधानसभा में कुल 288 मतदान केंद्र बनाए थे, जिसमें मुख्य 252 मतदान केंद्र तथा 36 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। इसमें 21 राउंड में गिनती सम्पन्न होगी। मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना केन्‍द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्‍त मात्रा में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

Similar News