बुरी खबर: इंदौर में कोरोना वायरस से थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत

बुरी खबर: इंदौर में कोरोना वायरस से थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-19 03:51 GMT
बुरी खबर: इंदौर में कोरोना वायरस से थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत

डिजिटल डेस्क, इंदौर। नोवल कोरोना वायरस के कारण देश में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। कोविड-19 की चपेट में स्वास्थ्यकर्मी से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। शहर में कई कोरोना वॉरियर्स वायरस के शिकार हो गए है। इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई। 

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। उनका पिछले 10 दिनों से अरविंदों हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। हालांकि देर रात तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। 

इंदौर: कोरोना वॉरियर्स पर फिर हमला, सर्वे कर रही महिला को मारें थप्पड़, मोबाइल तोड़ा

देश में अबतक 488 मौतें:
देश में शनिवार की शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,792 तक पहुंच गई। अब तक 488 मरीजों की मौत होने की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस समय 12,289 मामले सक्रिय हैं। मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,323 हो गई है। दूसरे पायदान पर दिल्ली है, जहां 1,707 लोग संक्रमित हैं। मध्यप्रदेश में 1,355, तमिलनाडु में 1,323 और राजस्थान में 1,267 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Tags:    

Similar News