जिला न्यायालय में 110 वकीलों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, मास्क लगाने कर रहे जागरूक

जिला न्यायालय में 110 वकीलों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, मास्क लगाने कर रहे जागरूक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-06 17:18 GMT
जिला न्यायालय में 110 वकीलों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, मास्क लगाने कर रहे जागरूक



डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला न्यायालय के अधिवक्ता भवन में मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 वकीलों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। ऐसे में वैक्सीन लगाकर सुरक्षित रहा जा सकता है। संघ के उपाध्यक्ष एचआर नायडू और मंजू सिंह, सहसचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल और पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू ने वकीलों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
500 लोगों को लगवाया मॉस्क-
जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अदालत परिसर में मॉस्क लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू द्वारा दो दिन में 500 लोगों को मॉस्क लगवाया गया। इसके साथ ही एनाउंसमेंट के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने भी अपील की जा रही है।

Tags:    

Similar News