जिला प्रशासन का कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम विचित्र वेशभूषा एवं बहुरूपिया बनाकर किया आमजन को जागरूक

जिला प्रशासन का कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम विचित्र वेशभूषा एवं बहुरूपिया बनाकर किया आमजन को जागरूक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-16 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जनसामान्य को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे विशेष जनजागरूकता कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को विचित्र वेशभूषा एवं बहुरूपिया बनाकर आमजन को जागरूक किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह ने बताया कि रामावि कल्याणपुरा, मांग्यावास, गोल्यावास में विचित्र वेशभूषा एवं मुखौटों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसी प्रकार गेटोर चौराहा सब्जी मंडी, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, जगतपुरा मेन मार्केट, लूनियावास, गैटोर जगतपुरा, प्रतापनगर सेक्टर 19 के क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर ‘नो मास्क, नो एंट्री’ का मुखौटा लगाकर एवं कोरोना बहुरूपिया बनाकर लोगों को सजग किया गया। उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा, आमेर एवं मुरलीपुरा में विभिन्न स्थानों पर अनेक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवामहल एवं मालवीय नगर के अधीन ब्लॉक के सभी कलस्टर विद्यालयों द्वारा कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, क्षेत्रीय बाजारों, पार्कों आदि में कोरोना बहुरूपिया, विचि़त्र वेशभूषा एवं मॉडल के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जयपुर पश्चिम के प्रत्येक कलस्टर द्वारा विचित्र वेशभूषा एवं कोरोना बहुरूपिया बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। विभिन्न विद्यालयों की 65 टीमों द्वारा लगभग 12 हजार लोगों को जागरूक किया गया।

Similar News