सावधान...तीसरी लहर ने बजा दी खतरे की घंटी, 138 संक्रमित आए सामने
सिवनी सावधान...तीसरी लहर ने बजा दी खतरे की घंटी, 138 संक्रमित आए सामने
डिजिटल डेस्क , सिवनी जिले में तीसरी लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को सामने आए 138 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने खतरे की घंटी बजा दी है। जिस तेजी से मरीज सामने आ रहे हैं, उतने तेजी से अत्यंत खतरनाक दूसरी लहर के समय भी संक्रमित सामने नहीं आ रहे थे। रविवार को सामने आए मरीजों का आंकड़ा देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि जिले में लापरवाही की स्थिति ऐसी ही रही तो एक दिन में सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 सौ के पार तक जा सकता है। संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बावजूद जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जिले के उच्च पदस्थ अधिकारी चैंबर में बैठकर कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल के निर्देश पर निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दफ्तर से बाहर आकर दुकानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों सहित स्वयं अपने दफ्तर के बाहर उड़ाई जा रही कोविड-19 गाइड लाइन की धज्जियों को देखने और सख्ती से उसका पालन कराने की फुर्सत नहीं मिल रही है। जिले के मुखिया द्वारा ऐसा रवैया अपनाए जाने के कारण ही अन्य अफसर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
7 दिन में 383 पॉजिटिव मिले
जिले में रविवार को तीसरी लहर के अब तक के सर्वाधिक 138 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मची रही। इन्हें मिलाकर वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 383 पर पहुंच गई है। रविवार को मिलाकर पिछले सात दिन में 383 नए संक्रमित भी सामने आ चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में 15 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन जिस तेजी से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, वह आगे काफी चिंताजनक हालात निर्मित कर सकती है। जिले में पहली लहर के बाद से अब तक 7289 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें उपचार के बाद 6878 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 2 लाख 80 हजार 852 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
नेताजी उड़ा रहे धज्जियां
जिले में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप तेज रफ्तार से बढऩे के बावजूद जिला प्रशासन गंभीरता से कदम नहीं उठा रहा है। कोविड-19 गाइड लाइन को जगह-जगह ताक पर रखा जा रहा है, जिससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर अफसर जहां लापरवाही कर रहे हैं, वहीं सत्ताधारी दल के नेता भी रोजाना आयोजनों में मजमा लगा रहे हैं। भाजपाई संगठन विस्तार वाली बूथ विस्तारक योजना के आयोजनों में लगे हैं। जगह-जगह भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखा जा रहा है। रविवार को भी दलसागर तालाब स्थित चौपाटी पर भाजपा नेताओं ने कोविड गाइड लाइन को जमकर ताक पर रखा। शाम को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता जुटे लेकिन गाइड लाइन का पालन करता कोई नजर नहीं आया।
7 दिन में मिले पॉजिटिव
17 जनवरी-२२
18 जनवरी-31
19 जनवरी-32
20 जनवरी-48
21 जनवरी-30
22 जनवरी-82
23 जनवरी-138