कोरोना विस्फोट - एक ही दिन मिले 79 नए मरीज
भंडारा कोरोना विस्फोट - एक ही दिन मिले 79 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 79 नए काेरोना संक्रमित मिले है। इनमें सर्वाधिक भंडारा तहसील के 22 मरीजों का समावेश है। इसके साथ ही जिले में फिलहाल कुल 155 सक्रिय मरीज होकर सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 605 मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 79 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई। नए मरीजों में सबसे ज्यादा 22 मरीज भंडारा तहसील के है। फिलहाल भंडारा तहसील में 43 सक्रिय मरीज है। फिलहाल कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नही हंै। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस कर सभी नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का नियमित रूप से उपयोग करने तथा आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी अस्पताल में जांच कर डॉक्टर से इलाज कराने के सुझाव दिए हंै।
नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क का नियमित रूप से उपयोग करने को कहा गया है।