बातों-बातों में इस कदर बढ़ा विवाद कि दोस्त की ले ली जान
भंडारा बातों-बातों में इस कदर बढ़ा विवाद कि दोस्त की ले ली जान
डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा). बातों-बातों में इस कदर विवाद बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर लकड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना बुधवार 14 दिसंबर की रात 9 बजे के दौरान दिघोरी (मोठी) ग्राम के शंकरजी के मंदिर परिसर में घटित हुई थी। आरोपी का नाम आकाश ठाकुर मसराम (25) बताया जा रहा है। मृतक का नाम प्रकाश सिंगनजुडे (25) बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश व आकाश दोनों अच्छे मित्र थे। कोई भी काम दोनों साथ में करते थे। घूमना, खेलना एवं मिला वह काम करना, लेकिन बुधवार रात में कुछ अलग ही था। शंकरजी के मंदिर परिसर के ओटे पर दोनों चर्चा करते हुए अनेकों ने देखा था। ऐसे में उनकी चर्चा विवाद में कब बदली यह किसी को पता ही नहीं चला। विवाद इतना बढ़ा कि, आरोपी आकाश ठाकुर ने समीप ही जानवरों को बांधने के लकड़ी के डंडे को हाथ में लेकर वार किया एवं कुछ देर में ही प्रकाश यह रक्त से सना होकर नीचे गिर गया। आस-पास खड़े ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में प्रकाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघोरी उपचार के लेकर गए थे। प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में लेकर गए थे। उपचार के दौरान गुरुवार को सुबह 10 बजे के दौरान प्रकाश की मृत्यु होने की जानकारी गांव में फैली।
ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान दिघोरी में पहली हत्या
ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान दिघोरी में हत्या की घटना पहली बार घटित हुई। रात में हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेकर दिघोरी पुलिस थाना के थानेदार हेमंत पवार ने रात को ही आकाश ठाकुर मसराम को गिरफ्तार किया व धारा 307, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया था। समाचार लिखे जाने तक हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ था। आगे की जांच जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत पवार कर रहे हैं।