नप नल योजना से दूषित जलापूर्ति

चिखली नप नल योजना से दूषित जलापूर्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-12 12:49 GMT
नप नल योजना से दूषित जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, चिखली | विगत चार दिनों से चिखली शहर को नपा की नल योजना व्दारा दूषित जलापूर्ति हो रही है। इससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। इससे बीमारियों का संक्रमन होने की संभावना को देखते हुए नप जलापूर्ति विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी मांग हो रही है। बता दें कि, शहर की आबादी लगभग साठ हजार है। इस आबादी को नगर पालिका की नल योजना व्दारा बारह से पंद्रह दिन पश्चात जलापूर्ति की जाती है। किंतु कुछ दिनों से दूषित व पीले रंग का पानी नल से आ रहा है। स्थानीय गांधी नगर, राऊतवाडी, संभाजी नगर व जुना गांव परिसर में नल से आने वाले पानी से दुर्गंध आने से नागरिकों में भय बना है। पालिका प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे, एेसी मांग शहरवासी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News