पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व का शुभारम्भ
चिखली पर्वाधिराज दशलक्षण महापर्व का शुभारम्भ
डिजिटल डेस्क, चिखली. श्री तीर्थंकर आदिनाथ स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व को प्रारंभ हुआ है। इसी के चलते सुबह साढ़े आठ बजे ध्रुवधाम बासवाडा, राजस्थान से आए विद्वान पंडित प्रिन्स जैन के हाथों ध्वजारोहण किया गया। दशलक्षण महापर्व परमउद्धांत भावनाओं का प्रेरक वित्त का पोषक तथा संयम साधना का पर्व है, ऐसे विचार पंडित प्रिन्स जैन ने रखे। ३१ अगस्त २०२२ से ९ सितंबर २०२२ तक यह महापर्व संपन्न हो रहा है। १० सितंबर २०२२ को क्षमानगी तथा
११ सितंबर को रथयात्रा व महाप्रथम समाप्ती हो रही है।
दैनंदिन कार्यक्रमों के सुबह जिनेन्द्र अभिषेक, प्रवचन, व्रतपूजा तथा शाम के समय आरती सामायिक पाठ व प्रिन्स जैन का प्रवचन तथा विविध ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रमों का सभी जैन बंधू लाभ उठाए ऐसा आवाहन ट्रस्ट कि ओर से संस्था के सचिव सतीष बेलोकर ने किया है। कार्यक्रम सफलता के लिए अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, नवयुवक मंडल, मुमुश्रु तथा ट्रस्ट के सभी सदस्य गण की सहायता प्राप्त हो रही है।