केन्द्रीय विद्यालय के प्रवेश द्वार का कलेक्टर ने किया लोकार्पण विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक
केन्द्रीय विद्यालय के प्रवेश द्वार का कलेक्टर ने किया लोकार्पण विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं अबुल कलाम आजाद जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय परिसर की चहार दिवारी एवं प्रवेश द्वार का लोकार्पण अध्यक्ष केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया। जिसका वित्तीय सहयोग मॉयल बालाघाट के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी.एस.आर.) मद से प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के शुभारंभ में कक्षा पांचवी के छात्र मा. आदित्य जायसवाल द्वारा बांसुरी वादन के माध्यम से मधुर प्रस्तुति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में श्रीमती पूनम राज शर्मा, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी, श्री असीम शेख एवं श्री विशाल मेश्राम, मॉयल बालाघाट, श्री उदय प्रकाश, आकाशवाणी बालाघाट, श्री एम. राधाकृष्णन, जिला सूचना अधिकारी, श्री रविंद्र कुमार बिसेन, श्रीमती मानसी पालेवार, प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन तथा विद्यालय लोकार्पण समारोह के प्रारंभ में विद्यालय की छात्रा कु. सौम्या जैन कक्षा सातवीं "ब " एवं कु. धान्या कावड़े कक्षा छठवीं "अ" द्वारा कलेक्टर महोदय श्री दीपक आर्य तथा उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रवेश द्वार के लोकार्पण समारोह के पश्चात मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री हरीश फुंडे, संगीत शिक्षक, के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर द्वारा भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत गोल्डन एरो अवार्ड हेतु कुमारी धान्या कावड़े कक्षा 6वी" अ एवं कुमारी ऐना मेश्राम कक्षा छठवी को प्रमाण पत्र एवं एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई । इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2020 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं को पुरस्कृत किया गया। जिनमें मा. सिद्ध जैन, कु. सिद्धि गोलछा, कु. दिशा कांकरिया, मा. शाश्वत बिसेन, मा.जयंत बेलवंशी, मा.लोकेश कुमार कटरे, कु.प्रियांशी ठाकरे, विनायक जायसवाल, कु.गौरी बिसेन एवं कु.तान्या शेंडे शामिल है। कुल 35 हजार रूपए का कैश पुरुस्कार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं को दिया गया। शाला प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय की गतिविधियो एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई एवं विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को और सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही साथ क्रीडा प्रांगण में अन्य अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदाय करने हेतु सुझाव एवं निर्देश दिए गये। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन ने सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु अपनी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।