अनूपपुर: निरस्त वनाधिकार दावों की कलेक्टर ने की समीक्षा बिना पर्याप्त जाँच के दावों को नहीं करें अमान्य
अनूपपुर: निरस्त वनाधिकार दावों की कलेक्टर ने की समीक्षा बिना पर्याप्त जाँच के दावों को नहीं करें अमान्य
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर कलेक्ट्रैट कार्यालय सोन सभागार में निरस्त वनाधिकार दावों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि बिना पर्याप्त जाँच के दावों को अमान्य नहीं करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित समस्त एसडीएम, वन विभाग, जनजातीय कार्यविभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा निरस्त दावों को अमान्य करने में दर्ज किए गए कारणो की विकासखंडवार समीक्षा की गयी। आपने जनजातीय दावों एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों के अमान्य दावों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने ऐसे प्रकरण जो अब तक पोर्टल में दर्ज नही हैं पर रोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्यवाही को शीघ्र सम्पादित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि 4765 निरस्त वनाधिकार दावों में से 4149 प्रकरण पोर्टल में पंजीकृत किए जा चुके हैं।