इन्दौर: कलेक्टर द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

इन्दौर: कलेक्टर द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सांवेर (अजा) के रिक्त पर शीघ्र ही उपचुनाव कराये जाने हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र सांवेर के तहत 6 तहसीलों में अपने वाले मतदाता केन्द्रों हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1950 के नियम-13 का अनुसरण करते हुये तहसीलदारों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार सांवेर तहसीलदार के लिये तहसीलदार श्री तपीश पाण्डे, हातोद तहसील के लिये तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल, मल्हारगंज तहसील के लिये तहसीलदार श्री आनंद मालवीय, कनाड़िया तहसील के लिये तहसीलदार श्री एच.एस. विश्वकर्मा, जूनी इंदौर तहसील के लिये तहसीलदार श्री सुदीप मीणा और खुड़ैल तहसील के लिये तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी प्रदत्त कार्य के लिये निर्वाचन रजिस्ट्रीकण अधिकारी, सांवेर (अजा) के आदेश का पालन करेंगे तथा फोटो निर्वाचक नामावली, मतदान केन्द्रों की जांच या संशोधन (भौतिक सत्यापन) आदि तथा निर्वाचन संबंधित समस्त कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। प्रशासनिक कारणों से होने वाले परिवर्तन की दशा में विहित दायित्व पदनाम अधिकारी द्वारा संपादित किया जायेगा।

Similar News