दिन भर रहे बादल, शाम को बरसे
सिवनी दिन भर रहे बादल, शाम को बरसे
Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-05 07:04 GMT
डिजिटल डेस्क, सिवनी में दिनभर बादलों का डेरा आसमान पर रहा। कुछ देर के लिए हल्की धूप भी निकली। शाम को शहर में बारिश हुई। वहीं जिले के दूसरे स्थानों बरघाट, छपारा में भी शाम को बारिश हुई। घंसौर क्षेत्र में दोपहर को एक घंटे तक बारिश हुई वहीं केवलारी में सुबह से शाम तक बारिश का क्रम लगातार जारी रहा। सिवनी में बीते 24 घंटों में 9.8 मिमी बारिश हुई। वहीं अधिकतम पारा 34 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम पारा 2० डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने और मानसून ट्रफ के मप्र से गुजरने के कारण वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने लगी है। सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा होने लगेगी। रुक रुककर वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बने रहने की संभावना है।