इनाम में महंगी कार निकलने का झांसा देकर मेडिकल छात्र से 40 हजार की ठगी

इनाम में महंगी कार निकलने का झांसा देकर मेडिकल छात्र से 40 हजार की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-26 07:34 GMT
इनाम में महंगी कार निकलने का झांसा देकर मेडिकल छात्र से 40 हजार की ठगी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे एक छात्र को इनाम में महंगी कार निकलने का झांसा देकर 40 हजार की ठगी कर ली गयी। छात्र को जब अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लगी तो उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।

कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर मांगे पैसे

सूत्रों के अनुसार हॉस्टल नं. 1 में रहने वाले रिषभ सिंह उम्र 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अगस्त को उसके मोबाइल  पर एक कॉल आया था।  फोन करने वाली महिला ने अपना नाम मारिया लेविस बताते हुए कहा कि आपको इनाम में महंगी कार मिली है, जिसके कस्टम क्लीयरेंस के लिये केनरा बैंक खाता में 40 हजार रुपये जमा कराने होंगे। बातचीत के बाद महिला द्वारा जो खाता नंबर बताया गया था उस खाते में उसने 40 हजार रुपये केनरा बैंक में जमा करा दिये थे। पैसा जमा कराने के बाद  उक्त खाते के सम्बंध में जानकारी लेने पर पता चला कि यह खाता सुनीता शर्मा के नाम से है जो तिलक नगर दिल्ली का है। बाद में यह ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महंगी कार इनाम में देने का प्रलोभन देकर उससे 40 हजार रुपये कस्टम क्लीयरेंस के नाम अपने खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी है। रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

चाकू से हमला कर बाइक सवारों को लूटा

कटंगी थाना क्षेत्र में बेलखाड़ू पुलिस चौकी से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपये की लूट कर ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे शहर की ओर भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लग सका है।   सूत्रों के अनुसार पुराना बाजार मझौली निवासी मो. जाफिर उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मैकेनिक का काम करता है। वह अपने साथी मो. साकिर उम्र 22 वर्ष के साथ 1 लाख रुपये लेकर दुकानदारों को पैसा देने के लिए बाइक से जबलपुर आया था। जबलपुर में रसल चौक व दमोहनाका में दुकानदारों को 80 हजार की पेमेंट की और शेष बचे 20 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए थे। 
 

Tags:    

Similar News