किसानों को मैसेज भेजकर करें धान खरीदी
सिवनी किसानों को मैसेज भेजकर करें धान खरीदी
डिजिटल डेस्क सिवनी जिले में २० जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई धान खरीदी की तिथि को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अफसरो से कहा है कि समय सीमा में काम कराएं। सोमवार को समय सीमा बैठक में धान उपार्जन गतिविधियों की समीक्षा की। धान उपार्जन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। शेष बचे पंजीकृत किसानों को एसएमएस प्रेषित कर उपार्जन के लिए आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए।
लंबित न रहें शिकायतें
बैठक में कलेक्टर डॉ फ टिंग ने सीएम हेल्पलाईनए पीजी पोर्टल में दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने 100 एवं 300 दिवस से लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांती योजना तथा अंकुर अभियान की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत सहित अन्य मौजूद रहे।