पुलिस बंदोबस्त के साथ डिपो से निकली बस, डीएम ने काटी 27 यात्रियों की टिकट
साकोली पुलिस बंदोबस्त के साथ डिपो से निकली बस, डीएम ने काटी 27 यात्रियों की टिकट
डिजिटल डेस्क, साकोली। विभागीय नियंत्रक की सूचना पर साकोली एसटी डिपो से मंगलवार को सुबह 11.50 बजे के दौरान पुलिस बंदोबस्त के बीच साकोली से भंडारा बस छोड़ी गई। इस समय बस चालक लुंगाराम शिवणकर के साथ 27 यात्रियों ने सफर किया। इस समय साकोली एसटी डिपो के प्रबंधक गौतम शेंडे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन दो से तीन फेरियां शुरू रखे जाने की जानकारी दी है। इससे भंडारा से नियमित आवाजाही करने वाले शासकीय कर्मचारी तथा नागरिकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को साकोली एसटी डिपो के प्रबंधक गौतम शेंडे ने स्वयं बस में सवार 27 यात्रियों की टिकट काटकर बस क्रमांक एमएच40एन 8985 को आगे रवाना किया। इस समय साकोली थाने के निरीक्षक जितेंद्र बोरकर द्वारा कड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था। इसमें पुलिस वाहन 112 तैनात था। इसमें पुलिस सिपाई नाईक, पुलिस नायक स्वप्निल गोस्वामी, पुलिस नायक भलावी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि एसटी कर्मचारियों की विविध मांगों को लेकर पिछले एक माह से हड़ताल जारी है। लगातार जारी हड़ताल के चलते यात्रियों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विभागीय नियंत्रक की सूचना पर साकोली डिपो के प्रबंधक गौतम शेंडे ने साकोली से भंडारा बस सेवा शुरू की गई है।