ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत

भरभरा कर हुई धराशायी ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-19 13:29 GMT
ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत

डिजिटल डेस्क, भंडारा| लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के चलते मिट्‌टी से बना पुराना मकान चंद मिनटों में ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इससे पहले दीवार से मिट्‌टी खसकने लगी तो मकान में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए। यह घटना मंगलवार 16 अगस्त की होकर घटना का वीडियो सामने आया है। अब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग हो रही है। ग्राम चिचाल में मनीष खरवडे का मिट्‌टी मकान था। 14 से 16 अगस्त तक जिले में लगातार बारिश हुई। इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। 16 अगस्त की दोपहर को मनीष के मकान की 20 फीट ऊंची दीवार की मिट्‌टी खिसकने लगी। खतरे की आशंका से परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। मनीष के आंखों के सामने पूरा मकान ढह गया। इसमें किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। मनीष खरवडे की तरह ही जिले में कई परिवार ऐसे हैं जिनके मकानों को क्षति पहुंची है। प्रशासन के कर्मचारी नुकसान का पंचनामा करने में जुटे हंै। लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों की दीवारों में नमी बनी रहने से इस तरह के मामले सामने आ रहे है।

Tags:    

Similar News