बफर स्टॉक डीएपी खाद वितरण को मिली अनुमति

चिखली बफर स्टॉक डीएपी खाद वितरण को मिली अनुमति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-19 10:57 GMT
बफर स्टॉक डीएपी खाद वितरण को मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, चिखली. तहसील परिसर में बारिश होने से किसानों ने फसलों की बुआई को प्रारम्भ कर दिया है। किंतु विविध समस्याओं के चलते किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध होने के बावजूद नहीं मिल रहा था। इस पर स्वाभिमानी किसान संगठन के विनायक सरनाईक ने आक्रमक भूमिका लेने से बफर स्टॉक में रखे डीएपी खाद के वितरण को अनुमति मिली है। इससे किसानों को काफी राहत मिली है।बता दे कि, किसानों की मांग को देखते हुए स्वाभिमानी किसान संगठन के विनायक सरनाईक ने कृषि विभाग से बफर स्टॉक के खाद वितरण की मांग की थी। किसानों की मांग को गंभीरता से लेकर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने जायजा बैठक लेकर बफर स्टॉक का खाद वितरण को अनुमति प्रदान की। दरमियान १४ जून को चिखली तहसील के लिए अतिरिक्त १०० मेट्री टन डीएपी खाद कृषि केंद्र पर आया। स्वाभिमानी के विनायक सरनाईक, तहसील कृषि अधिकारी संदीप सोनुने की उपस्थिति में बफर स्टॉक का ४५ मे.टन व अन्य रासायनिक खाद ऐसे १०० मे.टन खाद का किसानों को वितरण किया गया। इस समय भारत वाघमारे, रविराज टाले, अनिल चव्हाण, तेजराव सालवे, मंगल आंभोरे, गजानन ठेंग, रमेश पवार, पंडित झगरे, सुदर्शन वाघमारे समेत आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News