बजट दिया,४ लाख गंबूशिया मछली लेने के आदेश का इंतजार

सिवनी बजट दिया,४ लाख गंबूशिया मछली लेने के आदेश का इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-04 09:45 GMT
बजट दिया,४ लाख गंबूशिया मछली लेने के आदेश का इंतजार

डिजिटल डेस्क, सिवनी । मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए मलेरिया विभाग मानो पंगु बन गया। डेंगू माह चल रहा है लेकिन विभाग का मैदानी कामकाज कहीं नजर नहीं आ रहा। स्थिति यह है कि गंबूशिया मछली खरीदने के लिए बजट दे दिया गया लेकिन  विभाग  मछली खरीदने के आदेश का का इंतजार कर रहा है। वहीं दूसरी और गांव और शहरों में दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा। ऐसे में मच्छरों की संख्या भी बड़ी संख्या में बढऩे लगी है। ऐसे में मलेरिया और डेंगू के फैलने की संभावना बनी है।
अभी चार ही मरीज मिले
जानकारी के अनुसार अब तक जिले में इस साल चार मरीज ही मलेरिया के मिले हैं। हालांकि यह अच्छी बात है कि डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला। जबकि पिछले साल डेंगू के कई मरीज मिले थे। लोगों का कहना है कि यदि दवा का छिड़काव और लावा नष्टीकरण के काम के लिए अभियान नहीं चलाया गया तो मच्छर जनित बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाएगी।
ये भी है परेशानी
मलेरिया नियंत्रण के लिए तीन साल में एक ही बार मच्छरदानी मिल रही है। विभाग का दावा है कि दो साल पहले १.८३ लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी गई थी। हालांकि इनका वितरण उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां पर मलेरिया के अधिक मरीज मिलते हैं या पाए गए थे। जिले के घंसौर,छपारा, धनौरा ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर मलेरिया की संभावना रहती है।

Tags:    

Similar News