संपत्ति विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा संपत्ति विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। घर से बीड़ी, माचिस और खाने का तेल लेने निकले एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। घटना गुरुवार शाम बिछुआ के छाबड़ी से निशानदरयाब मार्ग की है। पुरानी बातों को लेकर मृतक का उसके बड़े पिता के बेटे से दोबारा विवाद हो गया था। आरोपी ने सिर पर पत्थर पटककर छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि छाबड़ी निवासी ४० वर्षीय सतीश पिता पूरन तिलगाम का उसके बड़े पिता के बेटे ४५ वर्षीय तानू पिता तिज्जू तिलगाम से संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर इन बातों को लेकर विवाद होता था। गुरुवार शाम सतीश घर से बीड़ी, माचिस और खाने का तेल लेने निशानदरयाब के लिए निकला था। रास्ते में मिले तानू और सतीश का पुरानी बातों पर दोबारा विवाद हो गया। मारपीट कर तानू ने सतीश के सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी तानू तिलगाम के खिलाफ धारा ३०२ के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम-
हत्या के आरोपी तानू को गिरफ्तार करने वाली टीम में बिछुआ टीआई, एसआई महेन्द्र मिश्रा, एएसआई गुणवंत पंवार, रतिराम, आरक्षक सुरेश उईके, चंद्रशेखर और प्रवीण शामिल है।