प्राविधिक शिक्षा मंडल तकनीकी शिक्षा जोधपुर ने तृतीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा का परिणाम घोषित किया

प्राविधिक शिक्षा मंडल तकनीकी शिक्षा जोधपुर ने तृतीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा का परिणाम घोषित किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-13 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। प्राविधिक शिक्षा मंडल तकनीकी शिक्षा जोधपुर ने तृतीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा का परिणाम घोषित किया। प्राविधिक शिक्षा मंडल तकनीकी शिक्षा जोधपुर ने तृतीय वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा का परिणाम गुरूवार शाम को घोषित किया। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परिणाम पूर्व में घोषित कर दिये गये थे। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री के द्वारा तृतीय वर्ष के परिणाम दिपावली से पहले घोषित करने के निर्देश दिये गये थे। तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा कोविड की विषम परिस्थितियों मंि कोविड की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए 146 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। जिसमें लगभग 28,000 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत रहा। तकनीकी शिक्षा सचिव श्रीमती शुचि शर्मा के मार्गदर्शन में समयबद्ध रूप से परिणाम घोषित किये गये हैं। जिससे छात्रों का आगामी अध्ययन सही समय पर शुरू हो सके। छात्रों का परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Similar News