10 हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
आवेदक की शिकायत पर एक तरफा कार्रवाई करने के एवज में मांगी थी रिश्वत 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। शिकायकर्ता को ही नौकरी सेवा समाप्ति की धमकी देकर 15 हजार रुपए की मांग करने वाले खंड पंचायत अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अकोला निवासी भोजलाल पिता चरण सिंह कोड़ापे, उम्र-40 रोजगार सहायक के पद कार्यरत हैं। उन्होंने पंचायत कार्यांे में महिला सरपंच प्रमिला के पति मोहपत अनमोल के अनावश्यक हस्तक्षेप की शिकायत कुछ दिन पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत किरनापुर से की थी। शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया। दल में शामिल खंड पंचायत अधिकारी छगनलाल बिसेन ने उक्त शिकायत पर एक-तरफा कार्रवाई करने और आवेदक भोजलाल को ही नौकरी समाप्ति की धमकी देकर 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक भोजलाल ने लोकायुक्त, जबलपुर से की। मंगलवार को टीम ने जनपद कार्यालय पहुंचकर छगनलाल बिसेन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में लोकायुक्त टीम से निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक नरेश बेहरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, जुबेद खान, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। इसमें खंड पंचायत अधिकारी छगनलाल बिसेन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मामले में भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
कमल सिंह उइके, निरीक्षक, लोकायुक्त