बिजली के खम्भे से टकराई बाइक, सिर पर गंभीर चोट लगने से एक की मौत
बिजली के खम्भे से टकराई बाइक, सिर पर गंभीर चोट लगने से एक की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत पिपरोखर के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के खम्भे से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र नंद कुमार 48 वर्ष निवासी अटरा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने किसी साथी के साथ गुरुवार दोपहर को पिपरोखर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 2 बजे पांडेय टोला के पास पहुंचे तभी किसी राहगीर को बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठा व्यक्ति रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। यह खबर स्थानीय व्यक्ति ने डायल 100 पर दी तो थाने से पीएसआई नेहा ठाकुर ने आरक्षक मोहित कुमार के साथ मौके पर जाकर मृतक का शव नागौद अस्पताल रवाना कर दिया। वहीं पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरु कर दी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
आरपीएफ के हाथ लगा टिकट का दलाल
रेल यात्रियों से 100 से 150 रूपए अधिक राशि लेकर ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले ई-टिकट दलाल को आरपीएफ स्टॉफ ने गुरूवार को नागौद कस्बे से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हजारों रूपए के अवैध ई-टिकट जब्त की। आरपीएफ ने अवैध ई-टिकट बिक्री करते हुए पाए जाने पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मान सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रेल टिकटों की दलाली रोकने के लिए ऑपरेशन ठंडर के तहत कार्रवाई करने के आदेश मिले हंै। जिसके अनुपालन में गुरूवार को आरपीएफ की टीम ने जिले के नागौद कस्बे के धर्मशाला चौक के पास स्थित पार्थ कम्प्यूटर सेन्टर में आरपीएफ थाना प्रभारी मान सिंह, उपनिरीक्षक हरफुल सिंह भदाला, एएसआई सुनील सिंह बघेल, आरक्षक अजीत सिंह द्वारा दबिश दी। शॉप संचालक नीरज मिश्रा पिता रामसुख मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी हरदुआ मोहल्ला, धर्मशाला चौक थाना नागौद की दुकान से पर्सनल यूजर आईडी से तत्काल की ई-टिकटें बनाते हुए पकड़ा गया तथा उसकी ई-टिकट शॉप से कुल 12 नग ई-टिकट, जिसकी कुल कीमत 13 हजार 935 रूपए बताई गई।