बिहार: पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली, दो लोग हिरासत में

बिहार: पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली, दो लोग हिरासत में

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 10:23 GMT
बिहार: पटना में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली, दो लोग हिरासत में
हाईलाइट
  • पटना के जनकपुर थाना क्षेत्र का मामला
  • शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना के जनकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को शराब माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक एएसआई के पैर में गोली लग गई। इसके अलावा तीन से चार लोगों के घायल होने की खबर है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप ट्रेन से पहुंचने वाली है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आर ब्लॉक के पास पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसे बचाने के लिए उसके परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ओर से गोली चलाई गई। जनकपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया, इस घटना में एएसआई के पैर में गोली लगी है, जिन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति के भी गोली लगने की खबर है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News