हर योजना का लाभ हर वर्ग तक को पहुंचे : स्वतंत्रदेव सिंह
लखनऊ हर योजना का लाभ हर वर्ग तक को पहुंचे : स्वतंत्रदेव सिंह
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उप्र के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि जल को स्वच्छ रखा जाये, जिससे लोग बीमार न हों। जल स्वच्छ होगा तो कोई बीमार नहीं होगा। जनता की सेवा का जो व्रत लिया गया है, उसमें जल संचय, जल घर-घर तक पहुंचे, इसके लिए आज बैठक की गयी है।
जलशक्ति विभाग के कार्यालय में मीडिया से बातचीत में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि इस विभाग में महत्वपूर्ण है कि जल संचय यहां से किया जा सकता है। समाज के सभी व्यक्ति, एनजीओ अपने माध्यम से पानी कैसे बचे, पानी का सही प्रकार से उपयोग कैसे हो, इस विचार कर कुछ करें। ऐसे कुंए, तालाब, पोखरे, स्वयोजना से या सरकारी धन से बचाये जायें। जल है तो जीवन है।
उन्होंने आगामी योजना के बारे में कहा कि हमारा लक्ष्य केन्द्रीय और राज्य की योजनाओं का सुचारु संचालन है। जिससे गरीब को स्वच्छ जल दिया जा सके। स्वच्छ जल गरीबों के घर तक पहुंचे, हमारा पूर्ण प्रयास होगा। हर योजना का लाभ गरीब व्यक्ति से लेकर हर वर्ग तक को पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। जलशक्ति के तहत कोई गड़बड़ी सामने नहीं आनी चाहिए। विभाग में कोई गड़बड़ी या खामियां सामने आती है तो इसमें हम सभी का दायित्व बनता है और विशेष रूप से विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि खामियों को दूर किया जाये। तभी विभाग आगे बढ़कर काम करता दिखेगा