शिक्षक बने मददगार: राशि जुटाकर खरीदे 5 ऑक्सीजन कंस्टेटर और 4 जम्बो सिलेंडर, कोविड सेंटर में की भेंट
शिक्षक बने मददगार: राशि जुटाकर खरीदे 5 ऑक्सीजन कंस्टेटर और 4 जम्बो सिलेंडर, कोविड सेंटर में की भेंट
-बालाघाट विकासखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने पेश की मिसाल, कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए स्वास्थ्य उपकरण
डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोरोना संकट में लगभग हर पेशे से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा रही है। मानव सेवा और संकट में साथ निभाने की तालीम देने वाले गुरु भी इस मुश्किल घड़ी में समाजसुधारक की परिभाषा को चरितार्थ कर रहे हैं। ऐसी ही नेक पहल की है बालाघाट विकासखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने। जिन्होंने स्वेच्छा से सहायता राशि एकत्र कर लामटा स्थित कोविड सेंटर में 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन और चार जंबो सिलेंडर सहित सैकड़ों हृ95 मास्क मुहैया कराए हैं। स्वास्थ्य उपकरणों को भेंट करने के दौरान राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद रहे। शिक्षकों की ये पहल समाज में जरूरतमंदों की मदद करने की नजीर पेश कर रही है। ऑक्सीजन की जद्दोजहद से निपटने में शिक्षकों का यह प्रयास प्रेरणादायक कदम साबित हो रहा है।
कम समय में जमा कर दी राशि-
शासन की तरफ से महज छोटी-सी अपील बालाघाट विकासखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए कुछ कर-गुजरने की प्रेरणा बन गई। शिक्षकों ने आपस में स्वेच्छानुसार राशि एकत्र करना शुरू किया और काफी समय में4लाख रुपए की सम्मानजनक राशि जुटा ली। उक्त राशि से बिना देर किए शिक्षकों ने ऑक्सीजन कंस्टेटर और जंबो सिलेंडर खरीदकर तत्काल कोविड सेंटर लामटा को मुहैया कराया। शिक्षकों के इस प्रयास से कई संक्रमितों में कोरोना को हराने का जज्बा जन्म ले चुका है।
पहल की सराहना, प्रयासों की प्रशंसा
शिक्षकों द्वारा निभाई गई सामाजिक जिम्मेदारी और जनसेवा की पहल की हर जगह सराहना हो रही है। उनके प्रयासों की प्रशंसा हो रही है। आयुष मंत्री श्री कावरे ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं, उन्होंने मौजूदा दौर में समाज के लिए नजीर पेश की है। उनकी पहल अन्य लोगों को नेक कार्य करने की प्रेरणा देगा।
ये रहे मौजूद
स्वास्थ्य उपकरण प्रदाय करते समय जनपद पंचायत प्रधान पूरन ठाकरे, बालाघाट एसडीएम केसी बोपचे, जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शाक्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड के समस्त प्राचार्य, बीआरसी बालाघाट नरेंद्र राणा, राजेश मेश्राम, प्राचार्य डॉ महेश शर्मा, दुर्गेश मोहरे, जगलाल ठाकरे, सोहन ठाकरे, मनोज यादव, झुम्मक पटले, आशीष जायसवाल मनोज असाटी, विपिन, अंशुल जयसवाल, सुशील कोचर, प्रदीप जैन, निक्की सोनी, मूलचंद कोचर एवं शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।