बालाघाट हाकफोर्स को नक्सलियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता

विस्फोट सामाग्री व अन्य उपकरण बरामद  बालाघाट हाकफोर्स को नक्सलियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-07 13:29 GMT
बालाघाट हाकफोर्स को नक्सलियों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ की सीमावर्ती क्षेत्र में थाना लॉजी अन्र्तगत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दर्रेकसा दलम व मलाजखण्ड दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोलाबारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गतिविधिया संचालित करते हुए पुलिस बल की हत्या करने के आशय से क्षेत्र में लगातार सक्रिय है।

उक्त गतिविधियों के विरूद्ध बालाघाट पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत् दिनॉक 07.11.2022 के सुबह लगभग 06.30 बजे मलकुआ जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हाकफोर्स की टीम को एक संदेहास्पद जगह दिखाई देने पर हाकफोर्स की टीम द्वारा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षित ढंग से जमीन के अंदर एक नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला जिसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅचाने व हमला कर हत्या करने की नियत से विस्फोटक सामाग्री, विस्फोट करने हेतु प्रयुक्त उपरकण, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामाग्री जमीन में गढ्ढा खोदकर संदिग्ध रूप से रखा गया था।

उक्त सामाग्रियों को हाकफोर्स टीम द्वारा बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लॉजी प्रस्तुत किया गया। उक्त घटना के सम्बंध में मलाजखण्ड दलम व दर्रेकसा दलम के सक्रिय सदस्यों विरूद्ध थाना लॉजी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

Tags:    

Similar News