बालाघाट: पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए भरवेली में युवाओं को दी जायेगी कोचिंग 01 से 05 जनवरी 2021 तक भरवेली थाने में जमा करना होगा आवेदन

बालाघाट: पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए भरवेली में युवाओं को दी जायेगी कोचिंग 01 से 05 जनवरी 2021 तक भरवेली थाने में जमा करना होगा आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-01 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षकों के 04 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाना है। इसमें बालाघाट जिले के अधिक से अधिक युवा चयनित हो सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को कोचिंग देने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर उकवा में कोचिंग प्रारंभ की जा चुकी है। अब भरवेली में कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 31 दिसंबर 2020 को बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी व्यंकटेश्वर राव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कोचिंग की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई । पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री कर्णिक श्रीवास्तव, अजाक डीएसपी रश्मी डाबर उपस्थित थी। महानिरीक्षक श्री राव के पदोन्नत होने पर दी गई बधाई बैठक के प्रारंभ में पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी व्यंकटेश्वर राव के पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनने पर सभी अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। पुलिस महानिरीक्षक श्री राव ने कहा कि बालाघाट जिले के अधिक से अधिक युवा पुलिस आरक्षक की भर्ती में चयनित हो सके इसके लिए उन्हें नि:शुल्क शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के लिए कोचिंग देना एक अच्छा प्रयास है। उकवा में कोचिंग अच्छी तरह से चल रही है। इसी तरह भरवेली में भी कोचिंग प्रारंभ की जाये। इससे गरीब व कमजोर वर्ग के युवा जो प्रायवेट कोचिंग नहीं कर पाते है, उन्हें लाभ होगा और आगे आने का अवसर मिलेगा। बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि भरवेली में कोचिंग के लिए ग्राम पंचायत के कम्यूनिटी हाल का चयन कर लिया गया है। इस कम्यूनिटी हाल में कोचिंग के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। बैठक में तय किया गया कि कोचिंग के लिए युवाओं से आवेदन थाना भरवेली में प्राप्त किये जायेंगें। पुलिस आरक्षक कोचिंग लेने के इच्छ़ुक युवक-युवतियां 01 जनवरी 2021 से अपने आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2021 रखी गई है। कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ उन्हें कक्षा 10 वीं की अंकसूची, अपने दो फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति जमा करना होगा। पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए युवाओं को शरीरिक योग्यता के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही लिखित परीक्षा के लिए गणित, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान आदि भी पढ़ाया जायेगा। भरवेली में प्रारंभ हो रही कोचिंग में युवाओं के अध्ययन के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

Similar News