गांवो के हाट बाजारों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

बालाघाट गांवो के हाट बाजारों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 10:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क , बालाघाट। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन २०२२ कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में २५ जून २०२२ को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में १ जुलाई २०२२ को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में ८ जुलाई २०२२ को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह ७ से दोपहर ३ बजे तक रहेगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कटंगी विकासखंड के ग्राम बोनकट्टा, देवठाना, बनेरा, सावरी, किरनापुर विकासखंड के ग्राम पिपलगांव खुर्द, अकोला, डूंडासिवनी, लांजी विकासखंड के ग्राम मोहारा, खजरी, डोंगरगांव, कुल्पा, अमेड़ा-प., थानेगांव, मोहझरी में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गई।

Tags:    

Similar News