मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 12 लोगों को उपचार के लिए 5 लाख 34 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 12 लोगों को उपचार के लिए 5 लाख 34 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-14 11:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 12 लोगों को उपचार के लिए 5 लाख 34 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से हाउसिंग बोर्ड होशंगाबाद निवासी कुमारी शिवांगी चौहान, हनुमान मंदिर के पास होशंगाबाद निवासी पुनीत कहार एवं गौतम वार्ड सोहागपुर निवासी रितिक मालवीय को 50-50 हजार रूपए ग्राम गुडेला/बाबई निवासी श्रीमती पुनिया बाई निखर को 40 हजार, ग्राम रिछी/सिवनीमालवा की श्रीमती दीपिका प्रजापित को 10 हजार, रेल्वे फाटक काली मंदिर ग्राम जीरन/सोहागपुर निवासी गौरीशंकर सैनी को 60 हजार, ग्राम सहलवाड़ा/पिपरिया निवासी राहुल राजपूत को 20 हजार, तवा कालोनी ग्राम रानीपुर निवासी अनिल कुमार बावरिया को एक लाख रूपए, ग्राम बमोरीकलां/होशंगाबाद निवासी श्रीमती मधुबाई गूर्जर को 35 हजार, डोलरिया के फूलचंद कहार को 15 हजार, ग्राम बम्हनगांव कलां / डोलरिया के सुबोध दुबे को 97 हजार रूपए एवं मंगलवारा मोहल्ला होशंगाबाद के विकास तिवारी को 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

Similar News