होशंगाबाद: आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित की जा रही है मलेरिया जांच एवं लार्वा सर्वे कार्य
होशंगाबाद: आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित की जा रही है मलेरिया जांच एवं लार्वा सर्वे कार्य
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में डेंगू एवं मलेरिया बीमारी के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच एवं लार्वा विनाष्टिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बुखार पीड़ितो की निशुल्क मलेरिया जांच की जा रही है। साथ ही लार्वा सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक बुखार से पीड़ित लगभग एक लाख से अधिक लोगों की मलेरिया जांच की गई है। जिला मलेरिया अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरते। अपने घरों में टंकी, कूलर, बर्तन, टायर आदि पर ठहरा हुआ पानी एकत्रित न होने दे। रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें एवं पूरी बाह के कपड़े पहने। बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से निशुल्क मलेरिया जांच कराएं।