जयपुर: कोरोना जागरूकता के लिये नगर निगम का एक और नवाचार दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश
जयपुर: कोरोना जागरूकता के लिये नगर निगम का एक और नवाचार दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोना जागरूकता के लिये नगर निगम का एक और नवाचार दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश। आमजन को कोरोना से बचाने के लिये अब मिठाई के डिब्बों पर कोरोना जागरूकता का संदेश चिपकाकर घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। दीपावली पर्व को देखते हुये नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा यह नवाचार किया गया है। इसके तहत् मिठाई की दुकानों के माध्यम से मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री के डिब्बों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, बिना मास्क बाहर न जाये संदेश लिखे स्टीकर चिपवाकर घर-घर तक पहुंचाये जायेगे। प्रथम चरण में लगभग 3 लाख स्टीकर छपवाकर बुधवार से जोनों के माध्यम से मिठाई की दुकानों तक पहुंचाये जा रहे है। यहां से दुकान संचालकों द्वारा स्टीकर मिठाई के डिब्बों पर चिपवाकर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को दिये जायेगे। गौरतलब है कि जयपुर शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 50 लाख है। ऎसे में लगभग 3 लाख घरों तक प्रथम चरण में इन स्टीकरों के माध्यम से मास्क लगाने का संदेश पहुंचाया जायेगा। गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार पर दीपावली के पहले दिन से भाईदूज तक मिठाई प्रतिष्ठानों पर ग्राहकी बढ़ती है। इस दौरान शहर में हर घर पर मिठाई के डिब्बे लाये जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुये नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा मिठाई प्रतिष्ठानों के माध्यम से मास्क लगाने का संदेश डिब्बों पर लगवाकर भिजवाया जा रहा है। परकोटे के बाजारों सहित शहर में हजारों लोगों को मास्क बांटेः- उपायुक्त किशनपोल रामकिशोर मीणा ने इंदिरा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष यशपाल अरोड़ा एवं निगम के अन्य अधिकारियों के साथ इंदिरा बाजार, बापू बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार तथा अन्य बाजारों में घूम कर बिना मास्क लगाये घूम रहे हजारों लोगों को मास्क वितरित किये और समझाया कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूरी है। इसी कड़ी में हवा सड़क व्यापार मण्डल के सदस्यों, भांकरोटा में पार्षद एवं निगम अधिकारियों के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता रैलियां निकालकर मास्क वितरित किये गये एवं लोगों से समझाईश की गई। इसी प्रकार हवामहल, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सिविल लाईन, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर सहित सभी जोनों में नुक्कड़ नाटक, रैलियों एवं समझाईश अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया गया।