वीडियो बनाने को लेकर नाराज शिक्षक ने की छात्र की धुनाई

भंडारा वीडियो बनाने को लेकर नाराज शिक्षक ने की छात्र की धुनाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-07 14:46 GMT
वीडियो बनाने को लेकर नाराज शिक्षक ने की छात्र की धुनाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा | गोबरवाही थाना अंतर्गत 15 वर्षीय छात्र द्वारा कथित वीडियो बनाने को लेकर नाराज एक शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह धुनाई कर उसे धमकाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के अभिभावक ग्राम चिखला निवासी प्यारेलाल दामोधर धारगावे ने 5 दिसंबर को संबंधित शिक्षक के खिलाफ गोबरवाही थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अभिभावक का बेटा सीतासावंगी के डीएवी माइन्स स्कूल में अध्ययनरत हैं। बताया गया कि उनके बेटे ने दुर्गा उत्सव पर कथित वीडियो बनाया था। इससे नाराज होकर शिक्षक ने उनके बेटे की बुरी तरह पिटाई करते हुए उसे धमकाया। इस मामले में दर्ज शिकायत पर गोबरवाही पुलिस ने सीतासावंगी के डीएवी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ भादंवि की धारा 323, 504, 506, उपधारा 75 अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस हवालदार सोलंकी कर रहे हंै।

Tags:    

Similar News