अधिकारियों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप, जनजातीय कार्य विभाग के अफसरों की टीम ने किया निरीक्षण

बीईओ कार्यालय के सामने 200 छात्राओं का प्रदर्शन अधिकारियों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप, जनजातीय कार्य विभाग के अफसरों की टीम ने किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-27 09:06 GMT
अधिकारियों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप, जनजातीय कार्य विभाग के अफसरों की टीम ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। सोमवार को बिछुआ के बीईओ कार्यालय के सामने छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। अधिकारियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पांच दिनों में दूसरा मामला सामने आने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही यहां पदस्थ अधीक्षिका को हटाने के आदेश हुए थे। इस मामले को हॉस्टल अधीक्षकों की आपसी रस्साकसी से भी जोडक़र देखा जा रहा है।

मामला बिछुआ कन्या शिक्षा परिसर का है। इस आवासीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राएं सोमवार को बड़ी संख्या मेंं बिछुआ बीईओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंच गई। छात्राओं का आरोप था कि यहां पदस्थ शिक्षक और अधिकारी उन्हें मानसिक रुप से परेशान कर रहे हैं। छात्राओं पर बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वे आहत हो रही है। छात्राओं का ये प्रदर्शन तकरीबन चार घंटे तक बीईओ कार्यालय के सामने चलते रहा। इस दौरान पुलिस व अधिकारियों की टीम भी यहां पहुंच गई थी। छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पूरा मामला जैसे-तैसे शांत हुआ।

जुन्नारदेव में भी हुआ था विवाद

जिले में तबादलों का दौर जारी है। इस दौरान अधीक्षकों द्वारा मनमानी जगहों पर पोस्टिंग के लिए पूरे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों जुन्नारदेव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसकी जांच के बाद पूरा प्रकरण फर्जी पाया गया। बिछुआ के इस मामले को भी ऐसे ही जोडक़र देखा जा रहा है। प्रदर्शन के पीछे भी हॉस्टल अधीक्षकों की आपसी लड़ाई बताई जा रही है।

भीम सेना ने सुनी छात्राओं की समस्याएं

मामला सामने आने के बाद सोमवार को भीम सेना के पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर छात्राओं की शिकायत सुनी। भीम सेना के पदाधिकारी शिवम पहाड़े ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर यहां छात्राओं और अधीक्षिका पर दबाव बनाया जा रहा है।

इनका कहना है

-मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।
एनएस बरकड़े
असिस्टेंट कमिश्नर, ट्रायबल
 

Tags:    

Similar News