समर कैंप के माध्यम से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
भदोही समर कैंप के माध्यम से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
डिजिटल डेस्क, भदोही। ग्रीन व्यूव पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया। सोमवार को समर कैंप का समापन हुआ। समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एक कैरी बैग में चित्रकला फाइल व नन्हा सा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन समर कैंप में छात्रों को म्यूजिकल चेयर, कैंडी रेस, डक रेस, योगा, चित्रकला व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्रों से सड़क सुरक्षा और चित्रकला पर अपने विचार रखने को कहा गया। समय कैंप में छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिला। बच्चों ने कैंप का खूब आनंद लिया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समरकैंप में पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने विचार को व्यक्त किए। और कहा इस तरीके के कार्यक्रम पर सभी अध्यापिकाओं की सराहना की
इस मौके पर विद्यालय के भरतलाल, रामराज, दिव्या, सरिता,साएरा शाहजाद, गौरव, जरीना, समरीन, अर्चना, मोना, शफाक, अभिषेक, सुमैया, दिक्षा, रोली,रिनू, राना, तसनीम, उरुशा आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।