चाकू घोंपने के बाद १०८ पर कॉल कर आरोपी बोला... एक्सीडेंट में घायल सडक़ किनारे पड़ा है

छिंदवाड़ा चाकू घोंपने के बाद १०८ पर कॉल कर आरोपी बोला... एक्सीडेंट में घायल सडक़ किनारे पड़ा है

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 13:07 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।मोहखेड़ के खुनाझिरकला में शनिवार को एक युवक का शव मिला था। अज्ञात आरोपी ने चाकू घोंपकर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या को दुर्घटना साबित करने आरोपी ने चाकू मारने के बाद घायल को घटनास्थल से सडक़ तक लाया और यहां से १०८ पर कॉल कर झूठी सूचना दी कि दुर्घटना में घायल युवक खुनाझिरकला के समीप सडक़ किनारे पड़ा है, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
टीआई गोपाल घासले ने बताया कि शुक्रवार रात घर से गुटखा लेने और पेट्रोल भरवाने निकले इमलीखेड़ा निवासी ३२ वर्षीय दिनेश पिता लख्खू विश्वकर्मा का शव खुनाझिरकला में मिला था। जांच में सामने आया कि दिनेश और आरोपी चंदनगांव निवासी ३६ वर्षीय संपत पिता शंकरलाल यादव शुक्रवार रात खुनाझिरकला में कच्ची शराब पीने गए थे। शराब पीने के दौरान दोनों का विवाद हो गया और दिनेश ने संपत के बाल पकडक़र मार दिया था। गुस्साए संपत ने पास रखे चाकू से दिनेश पर हमला कर दिया। घायल दिनेश को आरोपी ने सडक़ तक लाया और यहां से १०८ एम्बुलेंस को सडक़ हादसे की झूटी जानकारी देकर बुलाया था। दिनेश की मौत होनेे पर १०८ स्टाफ ने डायल-१०० को सूचना दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी संपत को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी एसपी ङ्क्षसह, टीआई गोपाल घासले, चौकी प्रभारी कविता पटले, एएसआई राजकुमार बघेल, संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक रामदयाल, आदित्य नंदनवार, आरक्षक शिव अवतार, भगवत, आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह शामिल है।

Tags:    

Similar News