रैली, सभा, रोड-शो के बाद अब घर-घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला

सिवनी रैली, सभा, रोड-शो के बाद अब घर-घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-05 07:10 GMT
रैली, सभा, रोड-शो के बाद अब घर-घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला

डिजिटल डेस्क, सिवनी । सोमवार को शाम तक खुले रहे मौसम ने नगरपालिका और नगरपरिषद के प्रत्याशियों को राहत दे दी। दोनों स्थानों में हर वार्ड में प्रत्याशी आखिरी जोर आजमाइश में लगे रहे। हर वार्ड में रैली, रोड-शो, गाजे-बाजे के साथ निकले। इसके साथ ही सभाओं का आयोजन भी हुआ। बुधवार को जिले के बरघाट और सिवनी नगर निकाय के लिए  मतदान होगा। सिवनी नगर पालिका के 24 वार्डों और बरघाट के 15 वार्डों के मतदान के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हंै।
97802 मतदाता कर सकते हैं अपने अधिकार का प्रयोग
जिले में दो नगरीय निकायों में बुधवार को होने वाले मतदान में 97 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दोनों ही स्थानों में महिला वोटरों की संख्या अधिक है। ऐसे में आसपास की समस्याओं को लेकर महिला शक्ति वोटिंग करेगी। बरघाट की बात करें तो यहां महिला मतदाताओं की संख्या 5006 है जबकि पुरुष मतदाता 4738 हैं। तीन अन्य वोटर भी मतदान कर सकते हैं। बरघाट में कुल मतदाताओं की संख्या 9747 है। इसी प्रकार सिवनी नगरपालिका क्षेत्र में  पुरुष मतदाताओं की संख्या 43475 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 44577 है। जबकि तीन अन्य मतदाता हैं। सिवनी में कुल  ८८०५५ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
दिनभर जारी रहा रैली, सभा का दौर
सोमवार को चुनावी प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया। एक-एक वार्ड में तीन-तीन, चार-चार रैलियां निकाली गई। जिसमें प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ झंडे, बैनर, साउंड सिस्टमों से सजे वाहनों के साथ पैदल घूम रहे थे। इन रैलियों के कारण शहर की सड़कों पर बार-बार जाम की सी स्थिति बनती रही। इसके अलावा सभाओं का आयोजन भी हुआ। इन सभाओं में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे।
अब घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी
नगरीय निकाय में चुनावी शोर थम जाने के बाद अब प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। दोनों निकायों में वार्ड काफी छोटे हैं ऐसे में आज भी घर-घर जाकर मतदाताओं से जाकर मिलने का सिलसिला जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News