दिनभर धूप और उमस के बाद शाम को सुहाना हुआ मौसम
बालाघाट दिनभर धूप और उमस के बाद शाम को सुहाना हुआ मौसम
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । जिले में दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार अपराह्न तक कभी धूप, कभी बदली का मौसम बना रहा, लेकिन शाम होते ही अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए फिजा में ठंडक घोलते हुए लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी। बता दें कि दो दिनों से बारिश नहीं होने से चिपचिपी गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद उम्मीद थी कि जिले में मानसून की आहट आ गई है लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से लोगों को दोबारा गर्मी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि, बारिश के बाद से तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में मानसून और अधिक सक्रिय होगा और बारिश जोर पकड़ेगी।
अस्पताल में बढ़े मरीज
इधर, दूसरी तरफ मौसम में बार-बार आ रहे बदलाव के चलते अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। धूप-छांव का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय जैन ने बताया कि अभी गर्मी का दौर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इस वजह से बच्चों के लिए ये मौसम अनुकूल नहीं है। अभी रोजाना पांच से छह बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन तथा निमोनिया के पेशेंट भी आ रहे हैं।
जारी की एडवाइजरी
मौसम विज्ञान केंद्र, बडग़ांव ने आंधी-तूफान और बिजली वाले इस मौसम में किसानों सहित आम लोगों को सावधानी बरतने एडवाइजरी जारी की है। कृषि मौसम वैज्ञानिक धर्मंेद्र आगाशे ने बताया कि अगर किसान भाई बिजली गिरने वाले इलाके में हैं तो खुले में, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास न जाएं। बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें। पेड़ से दूर खड़े रहें। खुले में पालतू मवेशियों को खुले में चराने से बचें।