राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन अधिकारी बाढ़ प्रभावितों के राहत कार्य हेतु दिन-रात सक्रियता से काम करें

राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन अधिकारी बाढ़ प्रभावितों के राहत कार्य हेतु दिन-रात सक्रियता से काम करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। जिले में आई भीषण बाढ़ आपदा से सफलतापूर्वक निपटने के बाद अब प्रशासन राहत कार्यों हेतु युद्ध स्तर पर जुट गया है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि वे बाढ़ आपदा से प्रभावितों के राहत कार्य हेतु 24 घंटे, दिन रात सक्रियता से कार्य करें , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुई हानि का वैज्ञानिक तरीके से आकलन कर ,आरबीसी 6/4 के राहत प्रकरणों को 24 घंटे में स्वीकृत किए जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र सहायता पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्रामवार/वार्डवार पर राहत कार्यों हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है । उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेले हुए पानी के लिए हैंडपंपों आदि पेयजल स्त्रोतों में सघन क्लोरोनिएजेशन की कार्रवाई किए जाने तथा पेयजल स्रोतों की गुणवतता जांच की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा हेतु चिकित्सक दलों का गठन कर उन्हें नियोजित करें। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस घोल के पैकेट्स का वितरण किया जाए ,साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वच्छता हेतु क्लोरीन की टेबलेट वितरित की जाए। उन्होंने मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि मलेरिया नियंत्रण हेतु मलेरिया जांच की स्लाइड की संख्या बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सघन साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित करें, बाढ़ प्रभावित इलाकों में हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सघन साफ सफाई अभियान चलाया गया । , पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण एवं हैंडपंपों में क्लोरो निएजेशन की कार्रवाई की गई ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुई फसल , मकान, समान की हानी का सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर समस्त अधिकारी एवं मैदानी प्रशासनिक अमले द्वारा किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल कैंपों का आयोजन कर लोगों की जांच की गई।अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण किया गया।

Similar News