बालाघाट: अपर कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने किया लांजी तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बालाघाट: अपर कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने किया लांजी तहसील कार्यालय का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट अपर कलेक्टर श्री फ्रैंक नोबल ए ने 26 सितंबर को तहसील कार्यालय लांजी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों की जांच की और आरसीएमएस पोर्टल पर की जा रही एंट्री कार्य को भी देखा। निरीक्षण में मुख्‍यमंत्री किसान योजनांतर्गत 6124 कृषकों का अपडेशन होना पाया गया जिसमें तत्‍काल प्रगति लान के निर्देश दिये गये। प्रत्‍येक माह की 25 तारीख तक अग्रिम दौरा कार्यक्रम एवं एवं 5 तारीख तक विगत माह की दौरा दैनंदनी नियमित रूप से भेजने, राजस्‍व वसूली में प्रगति लाने, नामांतरण-बंटवारे के 6 प्रकरण अपंजीयत पाये गये, जिन्‍हें तत्‍काल दर्ज कराने के निर्देश दिये। न्‍यायालयीन प्रकरणों की वाद सूची न्‍यायालय पटल में चश्‍पा करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही पारित आदेशों में अर्थदण्‍ड जमा कराने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री दलीप कुमार एवं लांजी एसडीएम श्री रविंद्र परमार भी मौजूद थे।

Similar News