मोबाईल रख कर शिक्षक जांच रहे थे बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, गोपनीयता हुई तार-तार
मोबाईल रख कर शिक्षक जांच रहे थे बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, गोपनीयता हुई तार-तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होने वाली अनियमितताएं सुर्खियों में रही है। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षाओं तथा मूल्यांकन जैसे कार्य की विश्वासनीयता सवालों के घेरे में खड़ी है। गोपनीय रूप से सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद अनुविभागीय दण्डाधिकारी बी.बी.पाण्डेय, तहसीलदार पन्ना दीपा चतुर्वेदी एवं नायब तहसीलदार अबंतिका तिवारी के साथ राजस्व की टीम द्वारा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे मूल्यांकन कार्य का आकास्मिक रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि मूल्यांकन कक्षों में 11 मोबाईल अंदर रख कर शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं जांच की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा मूल्यांकन के संबंध में जारी किए गए निर्देश में इस बात को लेकर सख्ती के साथ निर्देश जारी किए गए है कि किसी भी स्थिति में मूल्यांकन कक्ष के अंदर मूल्यांकन कर्ता शिक्षक अथवा कोई भी मूल्यांकन कार्य से संबंधित कर्मचारी मोबाईल लेकर प्रवेश नही कर सकेगें।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने दोपहर दो बजे यह जांच कार्यवाही शुरू की तो मूल्यांकन केन्द्र में हड़कम्प की स्थिति बन गयी। सूचना प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा, जिला योजना अधिकारी शिक्षा विभाग के.के.सोनी भी मौके पर पहुंच गए। अनुविभागीय दण्डाधिकारी के साथ जांच के लिए पहुंचे राजस्व अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों के मोबाईल पंचनामा कार्यवाही करते हुए जब्त किए गए।
इन मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों के जब्त किए गए मोबाईल
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूल्यांकन केन्द्र में आज एसडीएम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 11 शिक्षकों के मोबाईल जब्त किए गए हैं। उस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह वरिष्ठ अध्यापक अमानगंज, जीतेन्द्र खरे शिक्षक हायर सेकेण्डरी मोहन्द्रा, जीतेन्द्र खरे वरिष्ठ अध्यापक सलेहा, राहुल सोनी हायर सेकेण्डरी स्कूल सलेहा, मदन तिवारी शिक्षक बिसानी, कल्पना चनपुरिया वरिष्ठ अध्यापक देवेन्द्रनगर, लोकेन्द्र प्रताप सिंह हायर सेकेण्डरी भिलसाय, चंद्रमणि कुशवाहा हाई स्कूल कटवरिया, नेपाल सिंह व्याख्याता पवई, अजय पाठक शिक्षक महारानी स्कूल पन्ना, रंजना खरे हाई स्कूल इटवांखास के नाम शामिल है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकों से मोबाईल जब्त किए गए हैं उन्हे नोटिस जारी करते हुए जांच कार्यवाही शुरू हो गयी है।