मनी डबलिंग केस के आरोपी ने पेश की सरपंच पद की दावेदारी

जामड़ी मेटा पंचायत के सरपंच पद के लिए भरा नामांकन फॉर्म मनी डबलिंग केस के आरोपी ने पेश की सरपंच पद की दावेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-06 13:20 GMT
मनी डबलिंग केस के आरोपी ने पेश की सरपंच पद की दावेदारी

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को राजनीतिक गलियारों में नया मोड़ आ गया। कम समय में रुपए दोगुने करने के बहुचर्चित मामले में जेल में बंद आरोपी अजय तिड़के ने सोमवार को किरनापुर जनपद पंचायत के जामड़ी मेटा पंचायत से सरपंच पद की दावेदारी पेश करते हुए नामांकन फॉर्म जमा किया। पुलिस के कड़े पहरे के बीच आरोपी अजय तिड़के ने किन्ही पंचायत पहुंचकर फॉर्म जमा किया। इस दौरान आरोपी के बड़ी संख्या में समर्थक वहां मौजूद रहे, जिन्होंने अजय तिड़के के इस फैसले को सही ठहराते हुए समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अब मनी डबलिंग मामले का आरोपी अजय तिड़के भी जेल में रहते हुए सरपंच पद का चुनाव लड़ेगा।   

जनता ने पूछा- पैसा डबल मिलेगा या सिंगल

आरोपी अजय तिड़के के किन्ही पंचायत पहुंचते ही आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी के समर्थन में खूब नारे लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी से मनी डबलिंग मामले में जमा पैसे डबल मिलेंगे या सिंगल (मूलधन) सवाल पूछा, जिस पर आरोपी ने स्पष्ट तो कुछ नहीं कहा लेकिन लोगों को अपना ध्यान रखने और सुरक्षित रहने की बात कही।
 

Tags:    

Similar News