चिखली-देऊलगांव राजा मार्ग पर हादसा, ट्रक की चपेट में दो युवकों की मौत
सड़क दुर्घटना चिखली-देऊलगांव राजा मार्ग पर हादसा, ट्रक की चपेट में दो युवकों की मौत
डिजिटल डेस्क, चिखली। मार्ग के साइड में टिप्पर वाहन खड़ा कर पंचर निकाल रहे तीन युवकों को तेज रप्तार से आ रहे ट्रक ने उड़ा दिया। इस दुर्घटना में चिखली निवासी दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। यह हादसा चिखली-देउलगांव राजा मार्ग पर स्थित ग्राम देउलगांव मही के टेकाले की पंक्चर के दुकान के सामने शनिवार की तड़के सुबह 3 बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू कौतिकराव सुरडकर (30), निवासी भानखेड़, तहसील चिखली व प्रसाद ठेंग (26), निवासी ग्राम मकरध्वज खंडाला, तहसील चिखली ऐसे मृत युवकों के नाम है। इस दुर्घटना में रवि पारुबा इंगले (28), निवासी भानखेड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है। बता दें कि मृतक प्रसाद का रेत यातायात का व्यवसाय है। घायल युवक रवि इंगले टिप्पर चालक व मृतक राजू क्लिनर था। रात के समय टिप्पर पंक्चर होने से देऊलगांव मही के टेकाले के पंचर की दुकान के सामने टिप्पर खड़ा कर टायर खोलने का कार्य शुरू था। इस समय प्रसाद हाथ में टॉर्च लेकर खड़ा था। अन्य दो टायर खोल रहे थे। उसी समय चिखली से देउलगांव राजा जा रहे ट्रक ने तीनों को उड़ा दिया। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। घायल रवि इंगले को उपचार के लिए औरंगाबाद रेफर किया गया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को देउलगांव राजा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।