तामिया में हादसा... खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत
छिंदवाड़ा तामिया में हादसा... खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया से देलाखारी मार्ग में गुरुवार को एक भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यहां ट्राली का कुंदा टूटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर लगभग सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बुधवार को मोहखेड़ और उमरेठ थाना क्षेत्र में हुए दो हादसों में दो लोगों की जान चली गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा निवासी २४ वर्षीय भाईसाहब पिता जीवनलाल पटेल गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्राली में भूसा लेकर तामिया आया था। दोपहर में यहां से लौटते वक्त कुआंबादला के समीप ट्राली का कूंदा टूट गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। यहां से गुजर रहे तामिया बीएमओ डॉ विजय ङ्क्षसग और अजय कुमार सरवैया ने खाई में उतरकर घायल को प्राथमिक इलाज देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाइक की भिड़ंत, एक युवक की मौत-
उमरेठ के कन्हरगांव तिराहे पर बुधवार शाम दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में उमरेठ के पटपड़ा निवासी २३ वर्षीय अनिल पिता रामलखन सूर्यवंशी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था। रास्ते में अनिल की मौत हो गई।
सडक़ हादसे में दो युवक घायल, एक मृत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सारंगबिहरी निवासी १९ वर्षीय चंद्रप्रकाश पिता प्रहलाद शेरके बुधवार रात अप्पू पाल के साथ बाइक से उमरानाला पेट्रोल पंप आया था। यहां से लौटते वक्त वे सडक़ हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में घायल चंद्रप्रकाश और अप्पू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने चंद्रप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।