छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ती अवमानना करने वाले आरोपी की फोटो को पहनाई चप्पलों की माला

चिखली छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ती अवमानना करने वाले आरोपी की फोटो को पहनाई चप्पलों की माला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-23 13:08 GMT
छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ती अवमानना करने वाले आरोपी की फोटो को पहनाई चप्पलों की माला

डिजिटल डेस्क, चिखली। कर्नाटक राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ती की अवमानना करने वाले आरोपी की फोटो पर चप्पलों की माला पहनाकर भाजपा की ओर से निषेध किया गया। तत्पश्चात विधायक श्वेता महाले के नेतृत्व में छत्रपति की मूर्ति को दुग्धाभिषेक किया गया। इस अवसर पर डॉ.प्रतापसिंह राजपूत, हनुमंत भवर, दिलीपसेठ डागा, बलीराम काले, गोविंद देवडे नगरसेवक चिखली, अंकुश तायडे, सागर पुरोहित शहराध्यक्ष भायुमो, संतोष काले पाटील तहसील अध्यक्ष भायुमो, सचिन कोकाटे महासचिव भाजपा, युवराज भुसारी, विजय वालेकर जिला सचिव भाजयुमो, विजय खरे सोशल मीडिया जिला संयोजक भाजयुमो, चेतन देशमुख जिला सदस्य भाजयुमो, कैलास घाडगे तहसील महासचिव, शैलेश सोनुने भाजयुमो उपाध्यक्ष, दीपक मुरकुटे तहसील उपाध्यक्ष, गोपाल वालेकर तहसील सचिव भाजयुमो, सिद्धेश्वर ठेंग,आकाश चुनवाले, यश टिपरे, राम, शुभम कबुतरे, राम शिंदे, संदीप सोनटक्के, विजय पाटील आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News