एक उचित मूल्य दुकान पर पांच हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं दो उचित मूल्य दुकानें निलंबित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ की कार्रवाई
एक उचित मूल्य दुकान पर पांच हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं दो उचित मूल्य दुकानें निलंबित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ श्री अक्षय ताम्रेवाल द्वारा राघौगढ क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान पालिका वार्ड 17, 18, 19, शासकीय उचित मूल्य दुकान रूठियाई वार्ड 21, 23/2 तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान खैराई के निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश सार्वजनिक नियंत्रण आदेश 2015 के कंडिका 11(1), 13(2) का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने पर उचित मूल्य दुकान पालिका वार्ड 17, 18, 19 के विक्रेता पर पांच हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं उचित मूल्य दुकान खैराई तथा उचित मूल्य दुकान वार्ड 21, 23/2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय के जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकान खैराई को निलंबित करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त विपणन सहकारी संस्था मर्यादित राघौगढ़ तथा उचित मूल्य दुकान रूठियाई वार्ड 21, 23/2 को निलंबित करते हुए ममता महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न कर दिया गया है। इस आशय की दी गयी जानकारी अनुसार राघौगढ़ अनुभाग क्षेत्रांतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पालिका वार्ड 17, 18 एवं 19 का स्टाक सत्यापन करने पर गेहूं 58.52 क्विंटल कम, चावल 0.12 क्विंटल अधिक, नमक 0.32 क्विंटल अधिक, शक्कर 0.1 क्विंटल अधिक तथा तुअर दाल एक क्विंटल निरीक्षण के दौरान अधिक होना पायी गयी। इसी तरह उचित मूल्य दुकान रूठियाई वार्ड 21, 23/2 में निरीक्षण के दौरान गेहूं 138.72 क्विंटल अधिक, चावल 182.9 क्विंटल अधिक, नमक 11.36 क्विंटल कम, शक्कर 0.59 क्विंटल कम, तुअर दाल दो क्विंटल अधिक तथा चना दाल 13 क्विंटल अधिक होना पायी गयी। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान खैराई के निरीक्षण के दौरान गेहूं 85.49 क्विंटल कम, चावल 50.4 क्विंटल कम, नमक 5.25 क्विंटल कम, शक्कर 2.67 क्विंटल कम होना पायी गयी। यहां उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया है कि उन्हें माह अगस्त का नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत आवंटित चावल का वितरण नही किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ श्री ताम्रेवाल द्वारा उपरोक्त उचित मूल्य दुकानों के विरूद्ध तहसीलदार राघौगढ़ एवं राजस्व दल, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन पर की गयी है।